नई दिल्ली: कजाकिस्तान के अस्ताना में होने वाली मीटिंग में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की संभावित मीटिंग की अटकलों को आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खारिज कर दिया है. सुषमा स्वराज ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कजाकिस्तान के अस्ताना में शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन समिट में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच कोई बैठक तय नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस तरह की मीटिंग ना तो हमारी तरफ से प्लान की गई है और ना ही वहां से इस तरह की कोई प्लानिंग हुई है. उन्होंने ये भी कहा कि बातचीत और आतंकवाद दोनों साथ-साथ नहीं चल सकता.
गौरतलब है कि 8 और 9 जून को होने वाली इस मीटिंग में भारत और पाकिस्तान औपचारिक तौर पर शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन में शामिल होंगे. भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के प्रधानमंत्री इस समिट में शामिल होंगे. इसके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस समिट में शामिल होंगे.