नई दिल्ली : केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के मुताबिक जल्द ही गंदगी फैलाने पर लोगों पर जुर्माना लगाया जा सकता है. नायडू ने कहा कि सबसे पहले लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी और अगर जरूरत पडी तो गंदगी फैलाने पर पैनल्टी लगाने और पेट्रोल पंप पर टायलेट न होने पर लाइसेंस खारीज किए जाने जैसे कड़े फैसले भी लिए जाएंगे.
पर्यावरण दिवस पर वेंकेया नायडू ने आतंकवाद के बाद क्लाइमेट चेंज को सबसे बड़ा खतरा बताया. विश्व पर्यावरण पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने स्वच्छता की बात करते हुए दिल्ली पर तंज भी कसे और कहा एनडीएमसी इलाका वीवीआईपी होने के कारण साफ है लेकिन दिल्ली के तीनों नगर निगम पर चिंता जताते हुए कहा कि तीनों निगमों में सफाई की ज्यादा जरूरत है. इस मौके पर नायडू ने देश का सबसे बडा खतरा आंतकवाद के बाद पर्यावरण में हो रहे बदलाव को सबसे गंभीर बताया है.
हाल ही में जीटीबी नगर में शौच को लेकर हुए झगड़े में ई-रिक्शाचालक की हत्या के मामले पर भी नायडू ने दुख जताया. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक एक तरफ स्वच्छता अभियान और दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं होना समाज की विकृत मानसिकता को जताता है. गंदगी फैलाने पर केंद्र के जागरूकता अभियान के बाद जल्द ही सख्ती पर भी सरकार उतरेगी. उन्होंने कहा कि जिन पेट्रोल पंपों पर टायलेट नहीं बना होगा, उन पंप के लाइसेंस रद्द भी किए जा सकते हैं. कूड़े का सही इस्तेमाल न कर पाने की दिशा में होटल पर भी कार्रवाई की जा सकती है.
वेंकैया नायडू ने पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल पर जोर दिया है. नायडू के मुताबिक नॉन मोटरिस्ट जोन बनाने पर भी जल्द बड़े फैसले लिए जाएंगे.