मुंबई : किसानो के कर्जमाफी सहित तमाम अन्य मांगो को लेकर मुंबई को छोड़कर पूरे महाराष्ट्र में आज महाराष्ट्र में कई जगह बंद का असर दिखाई दिया.
इस बंद का शिवसेना ने खुला समर्थन किया है, सिर्फ इतना ही नहीं शिवसेना बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने में लगी हुई है. शिवसेना भी किसानो का बराबर साथ दे रही है.
ये बंद राजू शेट्टी की स्वाभिमानी शेतकरी संगठन और किसान क्रांति मोर्चा द्वारा किया जा रहा है. बता दें की सीएम फडणवीस ने शनिवार को ही किसानो के साथ मीटिंग कर हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया था लेकिन किसानो को ये मंजूर नहीं हुआ और उन्होंने अपनी हड़ताल जारी रखी और इसी क्रम में आज अपनी ताकत दिखाने के लिए मुंबई को छोड़कर पूरे महाराष्ट्र को बंद रखा गया है.
महाराष्ट्र बंद के कारण सब्जी, फल, दूध सहित अन्य की सप्लाई भी प्रभावित हुई है. जो भी दुकानें खुली हुई नजर आई उन्हें शिवसेना घूमघूमकर बंद करवा रही है, जिससे बंद का असर और अधिक दिखाई दे.
सबसे खास बात ये है की शिवसेना महाराष्ट्र में भाजपा के साथ सरकार में शामिल है और अब खुलेआम रास्तों पर उतरकर किसानो के समर्थन में खड़ा होना और सरकार का विरोध करने से भाजपा की मुश्किल बढ़ती जा रही है. हालांकि शिवसेना जब से सरकार में शामिल हुई है तब से भाजपा के तमाम फैसलों का समय समय पर विरोध करती आयी है लेकिन अब खुलकर किसानो के समर्थन में आ गई है.
महाराष्ट के धुळे जिले मे शिवसेना किस तरह दुकाने बंद करवा रही है वह आप इस विडियो में देख सकते हैं. हालांकि पुलिस ने कई शिव सैनिकों को हिरासत में भी ले लिया है. बता दें कि इसके बावजूद भी बंद करवाने का सिलसिला शुरू है.
गौरतलब है कि कल महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया गया था, किसानो का संप राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए 16 जून को देश के किसानो के प्रतिनिधीयों की बैठक बुलाई गई है.