Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अटल पेंशन और केरोसीन सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आधार जरूरी

अटल पेंशन और केरोसीन सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आधार जरूरी

सरकार ने ज्यादातर सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है, अब लोगों को केरोसीन पर सब्सिडी और अटल पेंशन के लिए भी आधार जरूरी कर दिया गया है.

Advertisement
  • June 5, 2017 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सरकार ने ज्यादातर सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है, अब लोगों को केरोसीन पर सब्सिडी और अटल पेंशन के लिए भी आधार जरूरी कर दिया गया है.
 
अगर आपके पास आधार नहीं है तो ऐसे में आपको पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरना होगा. केरोसीन सब्सिडी के मामले में आधार प्राप्त करने के लिए पंजीकरण के लिए 30 सितंबर अंतिम तारीख है. वहीं दूसरी ओर अटल पेशन योजना के लिए आधार प्राप्त करने की अंतिम तारीख 15 जून है.
 
जब तक आधार कार्ड जारी नहीं होता तब तक राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, फोटो युक्त किसान पासबुक, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत जारी रोजगार कार्ड या तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाणपत्र लाभ के लिए पहचान का साक्ष्य माना जाएगा. इन दोनों सेवाओं को आधार से जोड़ने से सब्सिडी का दुरूपयोग तो रूकेगा और साथ ही यह सुनिश्चित होगा कि लाभार्थियों को उनका लाभ मिलेगा.

Tags

Advertisement