Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देशभर में गर्मी का प्रकोप जारी, पिछले 2 सालों में रविवार का दिन रहा सबसे गर्म

देशभर में गर्मी का प्रकोप जारी, पिछले 2 सालों में रविवार का दिन रहा सबसे गर्म

श भर में गर्मी का प्रकोप जारी है, जिसके चलते राजधानी में रविवार का दिन सबसे गर्म रहा. इस तीखी गर्मी ने सभी को बेहाल कर दिया है. राजधानी के कुछ हिस्सो में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया

Advertisement
  • June 5, 2017 4:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: देश भर में गर्मी का प्रकोप जारी है, जिसके चलते राजधानी में रविवार का दिन सबसे गर्म रहा. इस तीखी गर्मी ने  सभी को बेहाल कर दिया है. राजधानी के कुछ हिस्सो में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दिल्ली में रविवार को अधिकतम औसत 46.2 दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री ऊपर रहा, जो औसत तापमान के ऊपर रहा.
 
रविवार को भीषण गर्मी के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के पालन में सबसे ज्यादा तापमान 47 डिग्री रहा. वहीं गुरुग्राम और फरीजदाबाद में पारा 44.6 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने सोमवार को दिन में आसमान साफ रहने की संभावना जताई है. साथ ही बताया कि 6 जून को बारिश होने के आसार हैं.
 
दिल्ली-एनसीर के अलावा देश के कई हिस्सों में जबरदस्त गर्मी की खबरें आ रही हैं. हमेशा ठंडे रहने वाले शहर में भी अधिकतम तापामान रिकॉर्ड किया गया. शिमला में तापमान 30.1 दर्ज किया गया वहीं जम्मू में तापमान 43.3 डिग्री रहा.
 
पंजाब और हरियाणा में भी गर्मी का प्रकोप जारी किया.  पंजाब के भटिंडामें 48 डिग्री सेल्सियस पारा रहा. भटिंडा के बाद अमृतसर सबसे गर्म रहा यहां का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 
 
पानी की डिमांड बढ़ी-
बढ़ती गर्मी के चलते ही घर-बाहर हर जगह पानी की मांग बढ़ गई है. लोग पानी के लिए गांवों में इधर-उधर भटकते हुए दिखाई दिए. मार्केट में आने वाले ग्राहकों का भी यही हाल रहा. 
 
छुट्टी के बाद भी मार्केट में सन्नाटा-
रविवार के दिन शहर के बाजार सूने दिखाई दिए. सदर बाजार व गुरुद्वारा रोड पर काफी भीड़ रहती है, लेकिन दोपहर 1 बजे सड़क इक्का-दुक्का वाहन ही दिखाई दिए. सुबह से ही बाजारों में रौनक गायब रही. हालांकि रमजान महीना पर भी लोग खरीदारी के लिए बाजार में नहीं आए। सड़कों पर वाहनों की संख्या न के बराबर रही.
 

Tags

Advertisement