श्रीनगर : जम्मू−कश्मीर के बांदीपोरा जिले के संबल इलाके में आज तडके आतंकियों ने सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन के कैंप पर हमला कर दिया. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए है. सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई की खबरों के अनुसार आतंकियों ने बांदीपोरा के संबल में सीआरपीएफ के 45 बटालियन कैंप पर हमला किया. लेकिन जवानों के कारण सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने घंटों चली मुठभेड़ के बाद जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों की सही संख्या का अभी पता नहीं लगा पाया है.
एएनआई के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. यह घटना सुबह करीब चार बजे की है. सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है. ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी भी जारी है.
सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन खत्म हो चुका है. ऑपरेशन खत्म होने के बाद जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाये.