Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान के इन गांवों में बनते हैं घातक हथियार, होती है खुलेआम बिक्री

पाकिस्तान के इन गांवों में बनते हैं घातक हथियार, होती है खुलेआम बिक्री

पाकिस्तान में सैकड़ों-हजारों की तादाद में लोग विनाशकारी हथियार बनाते हैं और उन्हें अपनी-अपनी दुकानों में सजाकर बेचते हैं

Advertisement
  • June 4, 2017 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पाकिस्तान में किस तरह आतंकवादियों की फसल तैयार की जाती है इस हकीकत से तो दुनिया वाकिफ है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में कई ऐसे इलाके हैं जहां बिना किसी लाइसेंस के हजारों की तादाद में हजारों लाखों हथियार बनाएं जाते हैं.
 
पाकिस्तान में सैकड़ों-हजारों की तादाद में लोग विनाशकारी हथियार बनाते हैं और उन्हें अपनी-अपनी दुकानों में सजाकर बेचते हैं. आतंक के इस पाताल लोक में ऐसे-ऐसे हथियार तैयार होते हैं, जिनके बारें में हम और आप सोच भी नहीं सकते हैं.
 
ब्रिटेन, अमेरिका और जापान में बिकने वाली घातक से घातक हथियारों की नकल भी यहां हूबहू तैयार की जाती है, ये हथियार दिखने में ही सिर्फ असली हथियारों की तरह नहीं होते बल्कि इनका असर भी पूरी तरह से असली होता है.
 
 
पाकिस्तानी सरकार का कहना है कि वो आतंकवादियों को हथियार नहीं देती, उसकी ये भी दलील है कि पाकिस्तान में कही भी अवैध हथियारों का खुलेआम धंधा नहीं होता है, लेकिन दर्रा, आदम गांव पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए काफी है. पाकिस्तान में बनने वाले इन हथियारों की सप्लाई पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अलावा कश्मीर के आतंकवादियों को भी होती है.
 
 
पाकिस्तान में फलती-फूलती हथियार इंडस्ट्री का नतीजा भी सामने आने लगा है, पाकिस्तान में जगह-जगह खुले आम ऐसे हथियारों की नुमाइश होती है और छोटे-छोटे जलसों में भी दना-दन फायरिंग की जाती है, दिखाते हैं आपको एक ऐसा ही वीडियो जो पाकिस्तान के पाताल लोक की खुली कहानी बयां करता है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement