नई दिल्ली: लोकसभा के सांसदों की हाजिरी रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसमें कुल लोकसभा सांसदों में सिर्फ 5 की उपस्थिति 100 प्रतिशत रही है. इस रिपोर्ट में यूपी के मुख्यमंत्री और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है. योगी आदित्यनाथ की हाजिरी 72 प्रतिशत रही है जो कि बाकी सांसदों से बेहतर है.
इसके बाद यूपी से ही बांदा के बीजेपी सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने सदन में सबसे अधिक 1468 बहसों में हिस्सा लिया है. मिश्र के नाम शत प्रतिशत हाजिरी का भी रिकॉर्ड दर्ज है. जबकि विपक्ष में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल से ज्यादा हाजिरी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की रही है. राहुल की हाजिरी लोकसभा में 54 प्रतिशत तो सोनिया गांधी के नाम 59 प्रतिशत है.
इस रिपोर्ट में सामने आया है कि कुल संख्या के 25 फीसदी सांसद मतलब 113 सांसदों की हाजिरी 90 प्रतिशत रही है. बता दें कि लोकसभा के अटेंडेंस का कामकाज पीआरएस लेजिस्लेटिव नाम की शोध संस्था देखती है. हालांकि इसमें प्रधानंत्री के साथ-साथ कुछ मंत्रियों और विपक्ष के नेता की हाजिरी नहीं लगती है.क्योंकि उन्हें इससे छूट मिली हुई है.
जबकि अन्य सांसदों को अटेंडेंस के लिए रजिस्टर में हस्ताक्षर करने होते हैं.16वीं लोकसभा के तीन सालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोईली की हाजिरी 91 फीसदी रही. जबकि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने 92 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई है. जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया की 80 तो राजीव सतव की हाजिरी 91 फीसदी रही है.
ये हैं वे 5 सांसदों का रिकॉर्ड शत प्रतिशत
पीआरएस लेजिस्लेटिव की रिपोर्ट के अनुसार इस लोकसभा के तीन सालों में सिर्फ 5 सांसदों का रिकॉर्ड शत प्रतिशत रहा है जिसमें चार तो बीजेपी के ही. जिसमें भैरो प्रसाद मिश्र के अलावा नॉर्थ मुबई के सांसद गोपाल शेट्टी, अहमदाबाद वेस्ट से किरीट सोलंकी, सोनीपत से रमेश चंदर का नाम शामिल है. जबकि दूसरी पार्टी के बीजेडी सांसद कुलमणि समल का नाम शामिल है.