कश्‍मीर के बारे में कई महीने पहले केंद्र सरकार को किया था आगाह : राहुल गांधी

कश्‍मीर में मौजूदा हालात को लेकर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और रक्षामंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि उन्‍होंने कुछ महीने पहले ही इस संबंध में रक्षा मंत्री जेटली को आगाह कर दिया था.

Advertisement
कश्‍मीर के बारे में कई महीने पहले केंद्र सरकार को किया था आगाह : राहुल गांधी

Admin

  • June 4, 2017 9:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चेन्‍नई : कश्‍मीर में मौजूदा हालात को लेकर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और रक्षामंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि उन्‍होंने कुछ महीने पहले ही इस संबंध में रक्षा मंत्री जेटली को आगाह कर दिया था.
 
राहुल ने उनसे कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर को आग लगाने की तरफ बढ़ रही है. करीब 6-7 महीने पहले अरुण जेटली मुझसे मिलने आए. उनसे उनसे तब भी कहा कि आपकी सरकार कश्मीर के साथ दुर्व्यवहार कर रही . कश्मीर आग में जल रहा है.
 
राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर कश्मीर समस्या पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि एनडीए सरकार कश्मीर में राजनीतिक हितों के चलते देश के लिए समस्या पैदा कर रही है. राहुल ने कहा कि कश्मीर भारत की ताकत है और मौजूदा सरकार कश्मीर को देश की कमजोरी बना रही है. 
 

कांग्रेस उपाध्यक्ष का बयान गृहमंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अशांत कश्मीर का समधान किसी भी कीमत पर निकाला जाएगा और कश्मीर के बेहतर भविष्य के लिए आने वाली सभी बाधाओं को हटा दिया जाएगा.
 
 बता दें कि दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था कि पहले की तुलना में कश्मीर की स्थिति में सुधार आया है. हम आश्वस्त कर सकते है कि कश्मीर की स्थिति सरकार के नियंत्रण में आ जाएगी.  

Tags

Advertisement