Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तराखंड : भारतीय वायु सीमा में घुसा चीनी हेलिकॉप्टर, अलर्ट जारी

उत्तराखंड : भारतीय वायु सीमा में घुसा चीनी हेलिकॉप्टर, अलर्ट जारी

उत्तराखंड के चमोली जिले के बराहोटी इलाके में भारत-चीन सीमा के पास भारतीय सीमा के अंदर एक संदिग्ध चीनी हेलीकॉप्टर उड़ता दिखा है. जिसके बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. साथ ही अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
  • June 4, 2017 6:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून : उत्तराखंड के चमोली जिले के बराहोटी इलाके में भारत-चीन सीमा के पास भारतीय सीमा के अंदर एक संदिग्ध चीनी हेलीकॉप्टर उड़ता दिखा है. जिसके बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. साथ ही अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
 
चमोली के एसपी तृप्ति भट्ट के अनुसार चीनी हेलीकॉप्टर सुबर 09.15 बजे भारतीय सीमा का उल्लंघन करके बराहोटी क्षेत्र में उड़ता देखा गया. पुलिस अधिकारी के अनुसार यह लगभग चार मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर रहा. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं.
 
बाड़ाहोती 80 वर्ग किलोमीटर में फैला चारागाह है जहां पर स्थानीय लोग अपने जानवरों को लेकर आते हैं. इन दिनों भी स्थानीय चरवाहे इस क्षेत्र में मवेशियों के साथ डेरा डाले हैं.
 
सूत्रों के अनुसार आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों ने क्षेत्र का जायजा भी लिया. भारतीय क्षेत्र में हेलीकॉप्टर घुसने का यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले 2014 में भी इसी इलाके में चीन का विमान देखा गया था. इसके बाद जुलाई, 2016 में चीनी सेना की घुसपैठ को लेकर चमोली सुर्खियों में रहा था.

Tags

Advertisement