Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP को घेरने के चक्कर में खुद फंसी कांग्रेस, कश्मीर को बताया ‘भारतीय कब्जे वाला कश्मीर’

BJP को घेरने के चक्कर में खुद फंसी कांग्रेस, कश्मीर को बताया ‘भारतीय कब्जे वाला कश्मीर’

मोदी सरकार के तीन साल होने पर एनडीए को घेरने में जुटी कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए बुकलेट का सहारा लिया, लेकिन बुकलेट ने ही कांग्रेस को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने जो बुकलेट छापी है, उसमें प्रत्याशित नक्शे को लेकर वह खुद ही घिर गई है.

Advertisement
  • June 3, 2017 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीन साल होने पर एनडीए को घेरने में जुटी कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए बुकलेट का सहारा लिया, लेकिन बुकलेट ने ही कांग्रेस को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने जो बुकलेट छापी है, उसमें प्रत्याशित नक्शे को लेकर वह खुद ही घिर गई है. किताब में कश्मीर पर भारत का अनाधिकृत कब्जा बताया गया है. 
 
मोदी सरकार की नाकामियों को गिनाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. इस कॉन्फ्रेंस में नेताओं देश की समस्याओं के बारे में बताया और ’राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच’ नाम की 16 पेज की यह किताब प्रकाशित की है. लेकिन अब वही बुकलेट पार्टी के लिए मुसीबत बनती जा रही है. 
 
 
इस बुकलेट के पेज नंबर 12 पर जो नक्शा छापा गया है, उसमें कश्मीर को भारत का अनाधिकृत कब्जा बताया गया है. बीजेपी की ओर से इस मुद्दे को अक्रामक तरीके से उठाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस की जमकर खिंचाई हुई. इस बीच पार्टी ने अपनी भूल स्वीकार करते हुए माफी भी मांग ली है. हालांकि बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि बीजेपी भी पहले ऐसी गलती कर चुकी है लेकिन तब उसने माफी नहीं मांगी थी.
 
 
बुकलेट में चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) का हवाला देते हुए लिखा गया है कि इसे PoK और बलूचिस्तान होते हुए बनाया गया, जो अरब सागर में ग्वादर पोर्ट को चीन से जोड़ता है और ये चीनी पनडुब्बियों का सहारा बनेगा. इसके आगे बुकलेट में लिखा है कि ‘क्या इससे पीओके का अभिन्न भारत का हिस्सा होने पर प्रश्नचिन्ह नहीं लग गया है.’ 
 
 
यूपी बीजेपी नेता शलभमणि त्रिपाठी ने इस मामले पर कांग्रेस से माफी मांगने को कहा है और आरोप लगाया कि पहले भी कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान में जाकर बीजेपी के खिलाफ मदद मांग चुके हैं. अब इस कृत्य से साबित होता है कि कांग्रेस देश के साथ नहीं देश के विरोध में काम करती है. 

Tags

Advertisement