मलेशियाई बजट एयरलाइन ग्रुप की एयरलाइन एयरएशिया ने आज सस्ते हवाई टिकटों का ऑफर निकाल दिया है
नई दिल्ली: मलेशियाई बजट एयरलाइन ग्रुप की एयरलाइन एयर एशिया ने आज सस्ते हवाई टिकटों का ऑफर निकाल दिया है. एयर एशिया का भारतीय ज्वॉइंट वेंचर एयर एशिया इंडिया ने कुछ रूट्स पर बेस्ट ऑफर शुरू किया है.
जिसका न्यूनतम किराया 1099 रुपए और अंतराष्ट्रीय उड़ानों के लिए न्यूनतम किराया 2999 रुपए निर्धारित किया गया है. एयर एशिया ने बेंगलुरू, नई दिल्ली, हैदराबाद, कोच्चि, गोवा, श्रीनगर, रांची, कोलकाता जैसे घरेलू डेस्टिनेशन के लिए कम से कम 1099 रुपए के किराए का ऑफर निकाला है.
#AirAsiaFREESEATS promo is back! pic.twitter.com/YFi88Vgs15
— AirAsia (@AirAsia) June 3, 2017
ऑफर के तहत 4 जून से 11 जून तक टिकट 15 जनवरी 2018 और 28 अगस्त 2018 के बीच की हवाई यात्रा के लिए बुक करा सकते हैं. बता दें कि एयर एशिया भारत में फिलहाल कुछ चुनिंदे रूट्स पर अपनी सेवा देती है.
जिसमें एयर एशिया के दस ए-320 विमान के बेड़े की सहायता से बेंगलुरू, गोवा, चंडीगढ़, पुणे, नई दिल्ली, गुवाहाटी , कोच्चि, इंफाल, विशाखापट्टनम के साथ-साथ कुछ अन्य रूट्स भी हैं जहां से एयर एशिया के विमान उड़ान भरते हैं.