Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुजफ्फरनगर: गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस, गांववालों ने फूंक दिए वाहन

मुजफ्फरनगर: गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस, गांववालों ने फूंक दिए वाहन

यूपी के मुजफ्फरनगर में गोकशी की झूठी खबर से हंगामा खड़ा हो गया. गांव शेरपुर में गोकशी की खबर मिलते ही पुलिस टीम वहां जांच के लिए पहुंची लेकिन चेकिंग के दौरान पुलिस वालों ने घर में बन रही सब्जियों को चेक करना शुरु कर दिया.

Advertisement
  • June 3, 2017 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर में गोकशी की झूठी खबर से हंगामा खड़ा हो गया. गांव शेरपुर में गोकशी की खबर मिलते ही पुलिस टीम वहां जांच के लिए पहुंची लेकिन चेकिंग के दौरान पुलिस वालों ने घर में बन रही सब्जियों को चेक करना शुरु कर दिया. गांव वालों को ऐसी चेकिंग नागवार गुजरी और वो भड़क गए. 
 
पुलिस और गांव वालों की पहले कहा-सुनी हुई और फिर पुलिसवालों पर हमला बोल दिया. इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने दो चीता मोबाइल सहित तीन बाइक को आग लगा दी. इसके बाद भारी तादाद में पहुंची पुलिस फोर्स ने हालात पर काबू पाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. दूसरी और गांववालों का आरोप है कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदसलूकी की और बाद में बेवजह लोगों पर लाठीचार्ज किया.
 
 
गांव वालों का कहना है कि पुलिस की फायरिंग में फायरिंग में पांच गावं वालों को छर्रे लगे हैं, जबकि पुलिस फायरिंग से इनकार कर रही है. भीड़ पुलिस को सूचना देने वाले मुखबिर का नाम बताने पर अड़ गई. इस हंगामे की सूचना पर सीओ सिटी तेजवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे. सीओ ने आसपास के मकानों की रसोईघर की जांच-पड़ताल की, लेकिन कुछ नहीं मिला. 
 
 
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिले एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने बताया कि यूपी 100 पर पुलिस को शेरपुर गांव के दो घरों में गोकशी की सूचना मिली थी. तिवारी ने बताया की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई, इसके बाद ने गांव में जांच पड़ताल की. पुलिस की जांच करने पर कुछ गावंवालों ने विरोध किया और पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया.  

Tags

Advertisement