पोरबंदर के BJP सांसद विट्ठलभाई रादरिया IFFCO के वाइस-चेयरमैन बने

दुनिया की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव इफको ने अपने डायरेक्टर व गुजरात के पोरबंदर से लोकसभा सदस्य भाजपा नेता विट्ठलभाई रादरिया को नया वाइस-चेयरमैन चुना है. रादरिया इफको बोर्ड में अपने गृह राज्य गुजरात के ही एनपी पटेल की जगह लेंगे.

Advertisement
पोरबंदर के BJP सांसद विट्ठलभाई रादरिया IFFCO के वाइस-चेयरमैन बने

Admin

  • June 3, 2017 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता. दुनिया की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव इफको ने अपने डायरेक्टर व गुजरात के पोरबंदर से लोकसभा सदस्य भाजपा नेता विट्ठलभाई रादरिया को नया वाइस-चेयरमैन चुना है. रादरिया इफको बोर्ड में अपने गृह राज्य गुजरात के ही एनपी पटेल की जगह लेंगे.
 
कोलकाता में इफको की 479वीं बोर्ड मीटिंग में रादरिया को नया बाइस-चेयरमैन चुना गया है. रादरिया गुजरात विधानसभा में लगातार 5 टर्म विधायक रह चुके हैं और लोकसभा में यह उनका दूसरा टर्म है. बोर्ड मीटिंग में इफको चेयरमैन बीएस नकई और प्रबंध निदेशक डॉ. यूएस अवस्थी समेत अन्य सदस्यों ने उन्हें वाइस-चेयरमैन चुने जाने पर बधाई दी.
 
रादरिया राजनीति के अलावा सामाजिक कार्यों और सहकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं. वाइस-चेयरमैन चुने जाने पर रादरिया ने कहा कि ये उनके लिए गौरव का अवसर है कि उन्हें दुनिया के सबसे बड़े कोऑपरेटिव में काम करने के लिए बड़ी जवाबदेही मिली है. 
 
गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में बड़े किसान और सहकारिता नेता के तौर पर स्थापित रादरिया ने कहा कि वो देश के किसानों और सहकारी समितियों की बेहतरी के लिए इफको के जरिए लगातार काम करते रहेंगे.
 

Tags

Advertisement