नई दिल्ली : सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के लापता छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी के मामले में जांच करेगी. सीबीआई ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज कर ली है. एमएससी बायोलॉजी का छात्र नजीब 16 अक्टूबर 2016 से लापता है.
8 महीने बाद भी जेएनयू से लापता छात्र नजीब को ना ढूंढ पाने की वजह से नजीब की गुमशुदगी की जांच का जिम्मा दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दिया है. अभी तक इस मामले की जांच की दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही थी. लेकिन पुलिस को नजीब को लेकर कोई सुराग नहीं मिला.
मां ने की थी सीबीआई की मांग
नजीब अहमद की मां फातिमा नफीस ने पहले भी कोर्ट से सीबीआई जांच की मांग की थी. नफीस ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की है, जिस पर हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जांच CBI को सौंपने के निर्देश दिए.
बता दें कि 14 अक्टूबर की रात जेएनयू हॉस्टल में दो गुटों में लड़ाई के बाद नजीब अहमद गायब हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर की रात को नजीब अहमद ऑटो से जामिया इलाके के लिए रवाना हुआ था. वहीं से उसका कोई सुराग नहीं मिला है कि वह कहां गया. क्राइम ब्रांच उस ऑटो चालक तक भी पहुंच गई था लेकिन नजीब का कुछ खास सुराग हाथ नहीं लगा था.