नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार की उपलब्धियां गिनाई. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत मुस्लिम आबादी के लिहाज से दूसरा बड़ा देश है इसके बावजूद भी आतंकी संगठन आईएसआईएस यहां पैर नहीं जमा पाया.
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के पास सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी है और मंत्रालय अपनी जिम्मेदारी निभा भी रहा है. राजनाथ ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है, अभी तक 90 से ज्यादा IS समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
राजनाथ ने कहा, ‘देशवासियो को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर में पाक समर्थित आतंकवाद का जड़ से खात्मा कर जल्द ही अमन शांति बहाल करेंगे.’
गृहमंत्री ने नक्सवाद के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित राज्यों में नई रणनीति बनाई गई है और इस तरह के चरमपंथ से भी कड़ाई से निपटा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘वामपंथी हिंसा से प्रभावित इलाकों में बेहतर संचार व्यस्था विकसित की गई है.’ उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खात्मे में 60 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.
राजनाथ ने कहा, ‘पिछले तीन सालों में नक्सली हमलों में 25 फीसदी की कमी आई है तो वहीं ऐसी हिंसात्मक वारदातों में मरने वाले लोगों की संख्या में भी 40 फीसदी कमी आई है. उन्होंने कहा कि एलडब्लूई इलाकों में कनेक्टिविटी की सुविधा को मजबूत करने के लिए 2187 मोबाइल टावर्स लगाए गए हैं. साथ ही छत्तीसगढ़ के जगदलपुर एयरपोर्ट को सुव्यवस्थित किया है.
राजनाथ ने कहा कि 2011 से 13 के बीच 239 आतंकवादियों को तटस्थ किया गया था और 2014 से 17 के बीच 368 को तटस्थ किया गया. उन्होंने बताया कि सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीरियों के लिए 2000 करोड़ का पैकेज मुहैया कराया है.