पटना: बिहार बोर्ड के इंटर आर्ट्स के टॉपर गणेश कुमार का रिजल्ट को संस्पेंड कर दिया है. गणेश पर गलत तरीके से एडमिशन लेने का आरोप है. पूरे मामले पर गणेश से तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है. गणेश कुमार के बाद अब मधुबनी की नेहा आर्ट्स स्टेट टॉपर बन चुकी हैं. गणेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है और उसको गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
लाइव सिटीज के मुताबिक मधुबनी की नेहा ने बोर्ड परीक्षा में 81.4 फीसदी अंक हासिल किए थे. इन नंबर के हिसाब से उसे 500 में से 407 अंक मिले थे. लेकिन गणेश के फर्जीवाड़े ने नेहा को स्टेट टॉपर नहीं बनने दिया था. नेहा लक्ष्मीनारायण गुप्ता रामसखी परियोजना स्कूल की छात्रा हैं. नेहा के पिता सुमन कुमार मिश्रा एक प्राइवेट स्टील प्लांट में कर्मचारी हैं और नेहा की माता कल्पना देवी हाउसवाइफ हैं.
लाइव सिटीज से बातचीत में नेहा ने बताया कि वह शिक्षक बनकर गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देना चाहती हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक चाचा भागीरथ मिश्रा, चाची संगीता देवी और शिक्षक उदयकांत झा को दिया है. उन्होंने बताया कि जब पेपर थे मैं हर रोज पांच से छह घंटे पढ़ती थी और मैंने कभी उसको बोझ नहीं समझा.
पटना एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि गणेश ने उम्र के गलत दस्तावेज दिखाकर एडमिशन लिया था इसलिए उसको गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है. उधर, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इंटर ऑटर्स टॉपर घोटाला उजागर होने के बाद बोर्ड की कार्यप्रणाली व उसके चेयरमैन आनंद किशोर भी जांच के घेरे में हैं. जिसके स्तर पर भी गलती हुई है उसे बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि गणेश 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कला संकाय में टॉपर बने थे. उन्हें हिंदी में 92, संगीत में 82 और समाज विज्ञान में 42 अंक प्राप्त हुए थे. गणेश से ‘मिथिला कोकिला’ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने शारदा सिन्हा के बजाय लता मंगेशकर का नाम लिया था तथा सुर, ताल और मात्रा में बेहतर तौर अंतर स्पष्ट नहीं कर पाए.