नई दिल्ली: इंडिया न्यूज के महज 800 मीटर की दूरी पर पाकिस्तान की पोस्ट है. वही पोस्ट जिस पर हाल ही में भारतीय सेना ने हमला कर पाकिस्तान को उसकी हैसियत दिखाई थी. इंडिया न्यूज संवाददाता अजय जांडयाल नौशेरा सेक्टर के गावों में भी पहुंचे जहां जिंदगी जीने का मतलब हर रोज मौत से सामना करना है.
पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिश के साथ ही लगातार सीमा पार से गोलीबारी कर युद्द विराम का उल्लंघन कर रहा है. हैरानी इस बात की है कि पाकिस्तान सेना की पोस्ट पर हमला ना करके सीमा से सटे गावों में रहने वालो पर हमला कर रहा है.
एक दिन पहले पाकिस्तान की इस गुस्ताखी का जवाब देते हुए, भारतीय सेना के जवानो ने पाकिस्तान के कब्जे वाले भिम्बर और बटल इलाके में हमला किया और नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा.
सूत्रों की माने तो सेना के इस जवाबी हमले में पाकिस्तानी सेना के पांच जवान मारे गए और छह घायल हो गए. आज इंडिया न्यूज नौसेरा सेक्टर के सबसे खतरनाक उस फार्वर्ड इलाके में पंहुचा है. जहां भारत और पाकिस्तान की सीमा आमने-सामने है.
आपको याद होगा एक मई को पाकिस्तान की कुख्यात बैट कमांडो की टीम ने भारत के दो सैनिकों का सिर काट लिया था. जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान की एक पोस्ट को उड़ा दिया था. जिसकी कार्रवाई का भारतीय सेना ने सबूत के तौर पर वीडियो जारी किया था. भारतीय सेना की तरफ से जो हमला किया गया ये वही नौसेरा सेक्टर है.
जम्मू के पूंछ और नॉशेरा सेक्टर में LoC पर पाकिस्तान ने आज फिर युद्ध विराम का उलंघन किया जिसका मुहतोड़ भारतीय सेना के जवाबो ने दिया जिसमे पाकितान के कब्जे वाले भिम्बर और बटल इलाके में पाक सेना को भरी नुकसान उठाना पड़ा. सूत्रों की माने तो पाक सेना के पांच जवान आप भारतीय सेना की जबाबी कारवाही का निशाना बने जबकि 6 अन्य घायल है
(वीडियो में देखें पूरा शो)