Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फिर मानवता हुई शर्मसार, कचरा ढोने वाले ठेले से उठाई गई महिला की लाश

फिर मानवता हुई शर्मसार, कचरा ढोने वाले ठेले से उठाई गई महिला की लाश

बिहार के मुजफ्फरपुर से शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक महिला की लावारिस लाश को कचरा ढोने वाली ट्रॉली में उठाकर ले जाया गया. दरअसल मेडिकल कॉलेज के कैंपस के अंदर स्थित पार्क में एक बुजुर्ग महिला 15 दिनों तक तड़पती रही और बुधवार को उस महिला की मौत हो गई थी.

Advertisement
  • June 2, 2017 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक महिला की लावारिस लाश को कचरा ढोने वाली ट्रॉली में उठाकर ले जाया गया. दरअसल मेडिकल कॉलेज के कैंपस के अंदर स्थित पार्क में एक बुजुर्ग महिला 15 दिनों तक तड़पती रही और बुधवार को उस महिला की मौत हो गई थी.
 
मानवता को शर्मसार करने वाली ये तस्वीर मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज की है यहां के पार्क में महिला 15 दिनों से पड़ी थी और आखिरकार इलाज के अभाव में उसने दम तोड़ दिया. मरने के बाद उसके शव के साथ जो किया गया वह पूरे समाज को झकझोर देने वाली घटना है. बताया जाता है जिस पार्क में से शव को सफाईकर्मी ट्रॉली में ले जा रहा है, वह पुलिस कैंप से महज 20 कदम की दूरी पर है. 
 
 
सफाईकर्मी इस महिला की लाश को ठेले में पोस्टमार्टम हाउस ले गए, ठेला छोटा था लेकिन जैसे-तैसे महिला के शव को ठूंस कर इसी छोटे से ठेले से ले जाया गया. इस मामले को तूल पकड़ते ही स्वास्थ विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक हडकंप मच गया है. फिलहाल दोनों सफाईकर्मी हॉस्पिटल से फरार हो गए हैं. 
 
 
स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट से घटना की जानकारी ली है. वहीं, डीएम धर्मेंद्र सिंह ने इस शर्मनाक घटना की जांच के आदेश दिए हैं. पार्क के माली ने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को भी दी लेकिन शव के पोस्टमार्टम या अंतिम संस्कार के लिए कुछ भी नहीं किया गया. सरकार द्वारा बनायी गइ लावारिस शवों के लिए कानून का ख्याल किसी को नहीं आया, जबकि नियमानुसार ऐसे शवों का पहले पोस्टमार्टम होता है. साथ ही, शव ले जाने के लिए सरकारी मोर्चरी वैन होते हैं.
 
 
बता दें कि इस तरह का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. हर बार ऐसी खबरे आती रहती हैं लेकिन इन पर गंभीरता से विचार नहीं किया जाता. इससे पहले दिल्ली में एक शख्स एम्बुलेंस न मिलने पर पांच घंटे तक अपनी पत्नी की लाश को लेकर भटकता रहा.

Tags

Advertisement