भारत में घुसा लश्कर आतंकी हंजिया अन्नान, निशाने पर श्रीनगर और पंजाब

आंतकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा जम्मू कश्मीर और पंजाब में बड़े आतंकी हमले की फिराक में है. इस खबर के बाद इन राज्यों की पुलिस अलर्ट पर है और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक भारत के सैन्य और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के मकसद से पाकिस्तान में ट्रैनिंग पाया लश्कर आतंकी हंजिया अन्नान भारतीय सीमा में घुस चुका है.

Advertisement
भारत में घुसा लश्कर आतंकी हंजिया अन्नान, निशाने पर श्रीनगर और पंजाब

Admin

  • June 2, 2017 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आंतकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा जम्मू कश्मीर और पंजाब में बड़े आतंकी हमले की फिराक में है. इस खबर के बाद इन राज्यों की पुलिस अलर्ट पर है और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक भारत के सैन्य और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के मकसद से पाकिस्तान में ट्रैनिंग पाया लश्कर आतंकी हंजिया अन्नान भारतीय सीमा में घुस चुका है.
 
सुरक्षा एजेंसियां अभी अन्नान की लोकेशन नहीं ट्रेस कर पाई हैं. सूत्रों के मुताबिक अन्नान हाल ही में भारत में घुसा है और हमलों को अंजाम देने में स्थानीय आतंकी उसकी मदद कर सकते हैं. 
 
रिपोर्ट्स की मानें तो अन्नान श्रीनगर के कुछ हिस्सों के अलावा, जम्मू का विजयपुर रेलवे स्टेशन, सांबा के औद्योगिक इलाके और जम्मू डेंटल कॉलेज के ब्वॉयज़ होस्टल को निशाना बना सकता है. पंजाब में गुरदासपुर और दीनानगर के साथ गुरदासपुर-ब्रह्मणा रोड पर तिबरी के पास स्थित भारतीय सेना के कैंप पर भी लश्कर आतंकी अन्नान हमला कर सकता है.
 
वहीं जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में लश्कर-ए-तोएबा के एक बड़े मॉड्यूल का खुलासा हुआ है. सुरक्षाबलों ने इस मॉड्यूल में शामिल 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. बांदीपुरा में पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी कि तभी एक कार से लश्कर के पांच आतंकी पकड़े गए. इनके पास से भारी तादाद में तबाही के सामान भी मिले हैं.
 
लश्कर आतंकियों के कब्जे से 10 हैंडग्रेनेड, 2 मैगजीन, कई कारतूस बरामद हुए हैं. इससे साफ है कि ये आतंकी किसी बड़ी तबाही को अंजाम देने की फिराक में थे. 

Tags

Advertisement