Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फिर से रोहतक को लगा भूकंप का झटका, घरों से बाहर निकले लोग

फिर से रोहतक को लगा भूकंप का झटका, घरों से बाहर निकले लोग

एक बार फिर हरियाणा के रोहतक में आए भूकंप के तेज झटकों से कांप उठी हुई धरती, आज सुबह 8 बजकर 13 मिनट पर भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया.

Advertisement
  • June 2, 2017 3:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : एक बार फिर हरियाणा के रोहतक में आए भूकंप के तेज झटकों से कांप उठी हुई धरती, आज सुबह 8 बजकर 13 मिनट पर भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया.
 
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 आंकी गई है. गौरतलब है कि आज सुबह 4.24 बजे भी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
 
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 बताई जा रही है. भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक जिले के गोहाना में जमीन से 22 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. भूकंप में फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल की हानि को कोई खबर नहीं है. 
सुबह जब लोग नींद में अपने-अपने घरों में सो रहे थे उसी वक्त भूकंप के तेज झटकों से अचानक लोग चौंक उठे. सामने आई जानकारी के मुताबिक, यूपी के शामली, हरियाणा के जींद और रोहतक में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने की खबर है. भूकंप आने के बाद कुछ लोगों ने इस बात की पुष्टि करनी चाहिए तो कुछ ने अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा किया. 

Tags

Advertisement