लखनऊ: यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि अपराध को काबू करने के लिए बीट कॉन्स्टेबल से लेकर बड़े पुलिस अफसरों तक की जिम्मेदारी तय हो. अगर किसी मामले में लापरवाही साबित होती है तो पुलिसवालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा कर रहे थे. सीएम योगी ने साफ कर दिया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की पहली प्राथमिकता है. अपराधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि डायल 100 को ज्यादा मजबूत और चौकस बनाया जाएगा.
सीएम योगी ने कहा कि कानून-व्यवस्था से संबंधित घटनाओं में जिन पुलिस कार्मिकों की लापरवाही सिद्ध हो उनके विरुद्ध तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि राज्य में घटित किसी भी मामले के संबंध में किसी भी प्रकार की कोतही नहीं बरती जाएगी. सीएम ने पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों के विरूद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
योगी ने कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. नामित अधिकारी कम्युनिटी पुलिसिंग की लगातार समीक्षा कर इस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए जवाबदेह और जिम्मेदार माना जाएगा.