Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही पूरी दवाइयां

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही पूरी दवाइयां

दिल्ली सरकार के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में कुछ मरीजों को पूरी दवाएं ही मुहैया नहीं कराई जा रहा है.

Advertisement
  • June 1, 2017 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के सरकारी अस्पताल में दवा वितरण में हैरान कर देने वाला सामना आया है. दिल्ली सरकार के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में कुछ मरीजों को पूरी दवाएं ही मुहैया नहीं कराई जा रहा है.
 
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में जब आवश्यक और लाइफ सेविंग दवाइयों का रियलिटी चेक किया तो अजीबोगरीब हकीकत ही सामने आई. दवा वितरण में कुछ मरीज़ों को सारी दवाइयां मिल रही तो कुछ मरीज़ों को आधी दवाइयां ही मिल पा रही है.
 
इस पूरे प्रकरण में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में कुछ ऐसे मरीज भी हैं जिनको डॉक्टर ने बुखार के लिए पेरासिटामोल दवाई लिखकर तो दे दी लेकिन दवा पाने के लिए उनको काउंटर पर घण्टों लाइन में लगना पड़ रहा है. आलम तो ये है कि घण्टों लाइन में लगने के बाद भी मरीजों को बुखार की दवाएं नहीं मिल पा रही है.
 
वहीं अस्पताल प्रशासन की मानें तो यहां 425 आवश्यक दवाइयों में से करीब 400 दवाइंया उपलब्ध है. मतलब कि 95 फीसदी से ज्यादा दवाइयां दी जा रही है.

Tags

Advertisement