Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 5 जून को PM मोदी लेंगे सचिवों की क्लास, अधूरे काम का करेंगे हिसाब

5 जून को PM मोदी लेंगे सचिवों की क्लास, अधूरे काम का करेंगे हिसाब

मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो गये हैं. यही वजह है कि मंत्रालयों के काम-काज की समीक्षा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 जून को सभी मंत्रालयों के सेक्रेटेरीज की मीटिंग बुलाई है. साथ ही पीएमओ ने सभी सेक्रेटेरीज से उनके मंत्रालयों के अधूरे प्रोजेक्टस की रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
  • June 1, 2017 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो गये हैं. यही वजह है कि मंत्रालयों के काम-काज की समीक्षा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 जून को सभी मंत्रालयों के सेक्रेटेरीज की मीटिंग बुलाई है. साथ ही पीएमओ ने सभी सेक्रेटेरीज से उनके मंत्रालयों के अधूरे प्रोजेक्ट्स की रिपोर्ट मांगी है.
 
बताया जा रहा है कि पीएमओ ने सभी मंत्रालयों से जुड़ी हुई योजनाओं की ग्राउंड स्टैट्स रिपोर्ट भी मांगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग में पीएम मोदी खुद सभी मंत्रालयों के अब-तक के काम-काज की समीक्षा करेंगे. साथ ही पीएम मोदी संबंधित मंत्रालय से प्रोजेक्ट्स न पूरे होने पर जवाब-तलब करेंगे.
 
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि सितम्बर 2018 के अंत तक ज़्यादा से ज़्यादा प्रोजेक्ट पूरे हो जायें और केंद्र की सरकार की योजना भी पूरी तरह से ज़मीन तक पहुंच जाये. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी चाहते हैं कि आम आदमी को केंद्र सरकार की योजनाओं का फ़ायदा पूरी तरह से मिल सके. 

Tags

Advertisement