नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन पर भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई में पाक के 5 सैनिक मारे गये. साथ ही 6 पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गये हैं. भारतीय सेना की इस बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और उसने पाकिस्तान ने भारतीय उप-उच्चायुक्त को तलब किया है.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना की इस कार्रवाई से पाकिस्तान खफा है. यही वजह है कि पाक विदेश मंत्रालय ने भारतीय उप-उच्चायुक्त जे.पी. सिंह ने तलब किया है. उम्मीद ये जताई जा रही है कि पाकिस्तान जेपी सिंह के सामने भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर आपत्ति दर्ज करवा सकता है.
गौरतलब है कि सीजफायर उल्लंघन मामले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले बिंबर और बट्टल सेक्टर में पाकिस्तानी आर्मी को बड़ा झटका देते हुए उसके पांच जवानों को मार गिराया है और उसके कई जवान घायल भी हो गये हैं.
ये भी पढ़ें:
गौरतलब है कि राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर स्थित चौकियों पर पाकिस्तान ने गुरुवार को मोर्टार से गोले दागे और गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया था. इसके बाद से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है.