श्रीनगर: भारतीय सेना ने पाक के सीजफायर उल्लघंन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बिंबर और बट्टल सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आर्मी को बड़ा झटका देते हुए उसके पांच जवानों को मार गिराया है.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, सीमा से सटे पाक के कब्जे वाले भीमबर और बटल इलाके में भारतीय सेना के जवाबी हमले में पाकिस्तान के 5 सैनिक मारे गये हैं और छह जवान घायल हो गये हैं.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान आज सुबह से ही नौशेरा और कृष्णाघाटी में एलओसी पर फायरिंग कर रहा है. हालांकि, अभी तक भारत की तरफ से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है.
यही वजह है कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर जेपी सिंह को तलब किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान जेपी सिंह के सामने भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर आपत्ति दर्ज करवा सकता है.
गौरतलब है कि राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर स्थित चौकियों पर पाकिस्तान ने गुरुवार को मोर्टार से गोले दागे और गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया था. इसके बाद से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है