Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लापरवाही की मिसाल बना बिहार बोर्ड, छात्र ने पेपर दिया मैथ का लेकिन नंबर मिले बायोलॉजी में

लापरवाही की मिसाल बना बिहार बोर्ड, छात्र ने पेपर दिया मैथ का लेकिन नंबर मिले बायोलॉजी में

क्या आप सोच सकते हैं कि आप पेपर ही ना दें और आप पास हो जाएं? नहीं ना, लेकिन ऐसा चमत्कार हुआ है और ये चमत्कार हुआ है बिहार में जहां इस बार 65 फीसदी छात्रों को फेल कर दिया गया है. पिछले साल रूबी राय का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि अब एक और बवाल खड़ा हो गया है.

Advertisement
  • June 1, 2017 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: क्या आप सोच सकते हैं कि आप पेपर ही ना दें और आप पास हो जाएं? नहीं ना, लेकिन ऐसा चमत्कार हुआ है और ये चमत्कार हुआ है बिहार में जहां इस बार 65 फीसदी छात्रों को फेल कर दिया गया है. पिछले साल रूबी राय का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि अब एक और बवाल खड़ा हो गया है.
 
इंडिया न्यूज/इनखबर ने जब मामले की जांच की तो कैमरे में जो तस्वीरें कैद हुई वो चौंकाने वाली थी. विशाल कुमार नाम के एक छात्र के मुताबिक उसने बायोलॉजी का पेपर ही नहीं दिया लेकिन उसे अच्छे नंबरों से पास कर दिया गया. विशाल के मुताबिक उसने अपना सब्जेक्ट बदलकर बायोलॉजी की जगह साइंस लिया था. उसने पेपर भी बायोलॉजी का नहीं बल्कि मैथ का दिया था. लेकिन रिजल्ट में उसे बायोलॉजी के पेपर में अच्छे नंबरों से पास किया गया है.
 
दूसरी तरफ एक छात्र जिसे आईआईटी ने केमेस्ट्री के पेपर में 25 नंबर दिए हैं उसे बिहार बोर्ड ने मात्र 4 नंबर दिए हैं.
बात यहीं खत्म नहीं होती, हमारे चैनल के कैमरे पर उस परीक्षा केंद्र की भी तस्वीरे हैं जहां कॉपियां चैक की गई. कैद हुई तस्वीरों के मुताबिक साइंस और मैथ के टीचरों ने इंग्लिश की कॉपी चैक की. ऐसे कई किस्से हैं जिससे बिहार बोर्ड फिर एक बार सवालों के घेरे में है. 
 

Tags

Advertisement