पैरामिलिट्री जवानों को राजनाथ की नसीहत, सोशल मीडिया का इस्तेमाल संयम और सतर्कता से करें

राजनाथ ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आया हुआ कोई भी मैसेज बिना वेरिफाइ किए फॉरवर्ड ना किया जाए. उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर दुश्मनों की ओर से अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है. कोई भी मैसेज अधिकारी के पास वाट्स ऐप पर आए तो मैं कहूंगा कि बिना वेरिफाइ किए वो आगे ना बढ़ाएं.'

Advertisement
पैरामिलिट्री जवानों को राजनाथ की नसीहत, सोशल मीडिया का इस्तेमाल संयम और सतर्कता से करें

Admin

  • June 1, 2017 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के एक कार्यक्रम में कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पार से घुसपैठ काफी कम हो गई है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इंटिग्रेटेड डिफेंस सिस्टम बॉर्डर पर काम किया जा रहा है और सीमा पर थ्री टियर सिक्योरिटी करने का सिस्टम भी किया जा रहा है.
 
‘सोशल मीडिया का इस्तेमाल संयम रखते हुए करें’
राजनाथ ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आया हुआ कोई भी मैसेज बिना वेरिफाइ किए फॉरवर्ड ना किया जाए. उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया पर दुश्मनों की ओर से अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है. कोई भी मैसेज अधिकारी के पास वाट्स ऐप पर आए तो मैं कहूंगा कि बिना वेरिफाइ किए वो आगे ना बढ़ाएं.’
 
‘वर्दी को लेकर रहें सजग’
उन्होंने यह भी बताया कि वह फौज में जाना चाहते थे लेकिन नहीं जा सके. राजनाथ ने सेना की वर्दी पर बात करते हुए कहा कि फोर्स को अपनी वर्दी को लेकर सजग रहना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘समारोह में जवानों के सिर पर गान के वक्त कैप नहीं थी, कम से कम कैप तो बीएसएफ के गान के वक्त होनी चाहिए थी.’
 
गृहमंत्री ने कहा, ‘एक आईपीएस के जूते का फीता अवॉर्ड देते वक्त खुला था, हालांकि मैं उनका नाम नहीं लूंगा ये नहीं होना चाहिए था. मैं स्वीकार करता हूं कि जितनी सुविधा सरकार आपको देती है वो हम नहीं दे पाते लेकिन कोशिश जारी है. राजनाथ ने जवानों से अपील की कि वे लोग अपनी शिकायत फोरम के जरिए ही दर्ज कराएं, इसके अलावा वेबसाइट में भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
 

Tags

Advertisement