नई दिल्ली : क्या बीते कई दशक से वादी-ए-कश्मीर में जारी आतंकवाद के खात्मे का वक्त आ गया है. क्या वाकई पीएम मोदी ने घाटी में शांति का फार्मूला तलाश लिया है. जानकारों की मानें तो वो वक्त अब वाकई आ गया है जब वादी में हमेशा के लिए अमन कायम होगा. क्योंकि मोदी सरकार ने लॉन्च कर दिया है वादी का ऑपरेशन स्नेक.
अब पाकिस्तान का पाला हुआ हो या भारत की आस्तीन का सांप. अब कोई नहीं बचने वाला. अब वादी में आतंक की फुंकार मारने वाला हर सांप कुचल दिया जाएगा. सरकार ने पहली बार साफ कर दिया है कि अब फौज के हाथ खुले हैं. अब उन्हें हाथ बांधकर पत्थर खाने नहीं दिया जाएगा. बस उन्हें करना है तो इतना कि वादी में एक भी आतंकी नहीं रहना चाहिए. इस साल की सर्दियां आने से पहले वादी से आतंकियों का पूरी तरह सफाया हो जाना चाहिए. सरकार ने हाथ क्या खोले हिंदुस्तानी फौज किसी खुले शेर की तरह गरज पड़ी.
घाटी में फैले आतंक के नेटवर्क को सेना पहले भी तबाह कर सकती थी, लेकिन सेना को इंतजार था सही वक्त और सरकार से साफ संदेश मिलने का. क्योंकि इंडियन आर्मी दुनिया की सबसे अनुशासित सेनाओं में से एक है. इसलिए ऐसा नहीं किया लेकिन अब सरकार की तरफ से आर्मी को खुली छूट मिल चुकी है कि कश्मीर में फैले आतंक के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जाये और ये मैसेज सेना के हर जवान तक पहुंच चुका है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)