पाकिस्तानी बच्चे के लिए जागा सुषमा स्वराज के दिल में प्यार, दिलाएंगी मेडिकल वीजा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है. उन्होंने एक पाकिस्तान बच्चे के लिए मेडिकल वीजा दिलाने का भरोसा दिलाया है. अब वह बच्चा इलाज के लिए भारत आएगा.

Advertisement
पाकिस्तानी बच्चे के लिए जागा सुषमा स्वराज के दिल में प्यार, दिलाएंगी मेडिकल वीजा

Admin

  • June 1, 2017 5:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है. उन्होंने एक पाकिस्तान बच्चे के लिए मेडिकल वीजा दिलाने का भरोसा दिलाया है. अब वह बच्चा इलाज के लिए भारत आएगा.
 
पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले एक शख्स ने ट्वीट कर कहा था, ‘दोनों देशों के रिश्तों की वजह से मेरा बेटा क्यों ट्रीटमेंट के लिए कष्ट भुगते. क्या कोई जवाब है सरताज अजीज सर और सुषमा मैडम.’
 
इस शख्स के ट्वीट के बाद सुषमा ने ट्विटर पर बच्चे के इलाज के लिए मेडिकल वीजा देने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने लिखा है, ‘नहीं आपके बेटे को कोई कष्ट नहीं भुगतना पड़ेगा. कृप्या पाकिस्तान में भारतीय दूतावास से संपर्क कीजिए, हम मेडिकल वीजा देंगे.’
 
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही यह फैसला किया गया था कि पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के सिफारिशी पत्र पर ही किसी भी पाकिस्तानी व्यक्ति को भारत के लिए मेडिकल वीजा दिया जाएगा.
 
हालांकि इस बात पर यह भी कहा जा रहा था कि भारत ने पाकिस्तानी लोगों को मेडिकल वीजा देना ही बंद कर दिया है, जिस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने सफाई देते हुए कहा था कि वीजा देना बंद नहीं किया गया है केवल सरताज अजीज के सिफारिशी पत्र पर ही वीजा दिया जाएगा.
 

Tags

Advertisement