Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रुस पहुंचे पीएम मोदी, आज रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करेंगे मुलाकात

रुस पहुंचे पीएम मोदी, आज रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करेंगे मुलाकात

चार देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार देर शाम रुस के सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे. रुस पीएम मोदी की यात्रा की तीसरा पड़ाव है. इससे पहले पीएम इस मौजूदा यात्रा पर जर्मनी, स्पेन जा चुके हैं. पीएम मोदी गुरुवार को सेंट पीटर्सबर्ग में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे और 18वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
  • June 1, 2017 2:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सेंट पीटर्सबर्ग : चार देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार देर शाम रुस के सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे. रुस पीएम मोदी की यात्रा की तीसरा पड़ाव है. इससे पहले पीएम इस मौजूदा यात्रा पर जर्मनी, स्पेन जा चुके हैं. पीएम मोदी गुरुवार को सेंट पीटर्सबर्ग में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे और 18वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 
 
इस यात्रा को भारत के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट कुडनकुलम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भारतीय अधिकारियों के अनुसार तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र की इकाई 5 और 6 के निर्माण के लिए ऋण सहायता पर समझौते के विवरण और भाषा को लेकर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है.
 
शुक्रवार को मोदी वाषिर्क सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच में शिरकत करेंगे. इसमें दुनियाभर के नेता और उद्योगपति शामिल होंगे. सम्मेलन में करीब 60 भारतीय सीईओ भी शामिल होंगे और भारत ने यहां ‘मेक इन इंडिया’ पवेलियन भी बनाया है. पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री आर्थिक और कारोबारी सम्मेलन में शामिल हो रहा है.
 
रूस के बाद फ्रांस के लिए होंगे रवाना 2 जून को मोदी यात्रा के आखिरी पड़ाव के लिए फ्रांस रवाना होंगे. यहां पेरिस में फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से चर्चा करेंगे. दोनों देश आतंकवाद से पीड़ित हैं. इसलिए बातचीत में यह अहम मुद्दा हो सकता है.
 
इससे पहले पीएम मोदी बुधवार को स्पेन में थे. स्पेन में पीएम मोदी ने नरेश फेलिप से शिष्टाचार मुलाकात की. मैड्रिड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है. आतंकवाद से कोई भी देश अछूता नहीं है. 

Tags

Advertisement