जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आज एक बार फिर से आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि दो आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों की जबावी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए है. घटना सोपोर के नाथी पोर इलाके की है.
J&K: Two terrorists killed in an encounter in Nathi Pora area of Sopore. pic.twitter.com/z33zWsQyaH
— ANI (@ANI_news) June 1, 2017