Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम मंदिर मामले पर बोले राजनाथ, SC के फैसले की हमें प्रतीक्षा करनी चाहिए

राम मंदिर मामले पर बोले राजनाथ, SC के फैसले की हमें प्रतीक्षा करनी चाहिए

मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर मोदी सरकार के सभी मंत्री तीन साल के कामों को गिना रहे हैं. इसी बीच इंडिया न्यूज के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर समस्या की जड़ में वैसी अलगाववादी ताकतें हैं, जो वहां के युवाओं को गुमराह कर रही हैं. साथ ही राम मंदिर मामले पर उन्होंने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रतीक्षा करनी चाहिए.

Advertisement
  • May 31, 2017 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली : मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर मोदी सरकार के सभी मंत्री तीन साल के कामों को गिना रहे हैं. इसी बीच इंडिया न्यूज के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर समस्या की जड़ में वैसी अलगाववादी ताकतें हैं, जो वहां के युवाओं को गुमराह कर रही हैं. साथ ही राम मंदिर मामले पर उन्होंने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रतीक्षा करनी चाहिए.

दरअसल, इंडिया न्यूज के चीफ एडिटर दीपक चौरसिया के साथ एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने न सिर्फ तीन साल की उपलब्धियां गिनाई, बल्कि देश के तमाम समसामयिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय भी रखी. 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों का सहारा लेकर कश्मीर के हालाता को बिगाड़ने की कोशिश में रहता है. यही वजह है कि पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर वैश्विक पटल पर अलग-थलग पड़ा हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम कश्मीर की समस्या सुलझाने के लिए सभी से बात करने के लिए तैयार हैं.
 
राम मंदिर विवाद पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. इसलिए हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रतीक्षा करनी चाहिए. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने बातचीत के जरिये इस मामले को सुलझाने को कहा है और हम इस पर काम कर रहे हैं. 
 
यूपी में योगी सरकार के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में यूपी के हालात बेहतर हुए हैं. साथ ही उन्होंने सहारनपुर जातीय हिंसा को दुखद करार दिया. 
 
और क्या कहा राजनाथ सिंह ने जानने के लिए देखें ये पूरा शो- 
 

Tags

Advertisement