नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने कल यानी 1 जून से आपकी जेब ढीली करने की तैयारी कर ली है. क्योंकि कल से बैंक की कुछ जरूरी सेवाओं पर चार्ज देना होगा. अगर आपका अकाउंट एसबीआई में है तो महीने में सिर्फ 4 बार ही आप अपने खाते से मुफ्त में पैसे निकाल सकेंगे.
इसके बाद अगर आप एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालते हैं तो 10 रुपए और सर्विस टैक्स देना होगा. वहीं अगर आप किसी और एटीएम से इस सीमा के बाद पैसा निकालते हैं तो 20 रुपए चार्ज और सर्विस टैक्स देना होगा. इसके अलावा अब वीजा या मास्टर कार्ड लेने पर चार्ज लगेगा.
SBI के ई-वॉलेट से एटीएम के जरिए पैसा निकालने पर 25 रुपए चार्ज लगेगा. वहीं, कटे-फटे नोट बदलने पर 2 से 5 रुपए प्रति नोट चार्ज देना पड़ सकता है. 20 से ज्यादा नोट बदलवाने पर 2 रुपए का अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा, साथ ही इसपर सर्विस चार्ज भी लागू होगा.
इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और यूएसएसडी तरीके से फंड ट्रांसफर करने पर लगने वाले शुल्क में भी बदलाव किया जाएगा. एक लाख तक के 5 रुपए, एक से दो लाख के 15 रुपए, दो से पांच लाख के 25 रुपए का शुल्क देना होगा. खाताधारक अगर 10 पेज की चेक बुक लेने पर 30 रुपए, 25 पेज की चेक बुक के लिए 75 रुपए और 50 पेज की चेक बुक के लिए 150 रुपए का भुगतान करना होगा, साथ ही सर्विस टैक्स भी लगेगा.
कल से ही देश भर में जीएसटी के लिए व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. ये रजिस्ट्रेशन वाणिज्य कर विभाग की वेबसाइट पर होगा. 15 जून तक व्यापारियों को जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. 1 जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू हो जाएगा.