नई दिल्ली: केंद्रीय लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2016 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में नंदनी के आर ने सर्वेच्य स्थान हासिल किया है जबकि अनमोल शेर सिंह बेदी ने दूसरा और गोपालकृष्ण रोनांकी ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
यूपीएससी द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक कुल 1099 कैंडिडेट्स को चुना गया है जिनमें से 163 एससी और 89 एसटी हैं.
यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में टॉप दस स्थान हासिल करने वाले प्रतियोगियों के नाम इस प्रकार हैं. पहले स्थान पर नंदिनी के आर, दूसरे स्थान पर अनमोल शेर सिंह बेदी, तीसरे स्थान पर गोपालकृष्ण रोनांकी, चौथे स्थान पर सौम्या पांडे, पांचवा स्थान अभिलाष मिश्रा, छठा स्थान कोठामासू दिनेश कुमार, सातवां स्थान आनंद वर्धन, आठवां स्थान श्वेता चौहान, नौंवे स्थान पर सुमन सौरव मोहंती और दसवें स्थान पर बिलाल मोहीउद्दीन भट हैं.