जब कश्मीर में ढाल बनकर लोगों ने सेना से आतंकी आदिल को बचाया

जम्मू-कश्मीर के त्राल में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को बचाने का वीडियो सामने आया है. स्थानीय लोगों ने आदिल नाम के इस आतंकी को बचाया लेकिन पुलिस को नहीं सौंपा. त्राल में जिस आतंकी आदिल को लोगों ने बचाया, वो हिजबुल कमांडर सबजार भट्ट का साथी था.

Advertisement
जब कश्मीर में ढाल बनकर लोगों ने सेना से आतंकी आदिल को बचाया

Admin

  • May 31, 2017 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
त्राल: जम्मू-कश्मीर के त्राल में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को बचाने का वीडियो सामने आया है. स्थानीय लोगों ने आदिल नाम के इस आतंकी को बचाया लेकिन पुलिस को नहीं सौंपा. त्राल में जिस आतंकी आदिल को लोगों ने बचाया, वो हिजबुल कमांडर सबजार भट्ट का साथी था. सबजार और उसके एक साथी को शुक्रवार को एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.
 
 
त्राल में सुरक्षाबलों ने उस बिल्डिंग को उड़ा दिया था जिसमें आतंकी थे. जवानों को वहां से सबजार और उसके साथी का शव मिला लेकिन आदिल मलबे में दबा था इसलिए नहीं दिखा. जब सुरक्षाबलों ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया था तो लोगों ने पत्थरबाजी कर दी थी और इसी बीच, मौके का फायदा उठाकर आतंकी आदिल को मलबे से बाहर निकाल लिया. 
 
 
बता दें कि त्राल के सतसुना गांव में शुक्रवार देर शाम को जवानों ने गांव में हिजबुल कमांडर सबजार बट समेत तीन आतंकियों की घेराबंदी की थी. 18 घंटों तक चलने वाली गोलीबारी के बाद सुरक्षा बल के जवान बिल्डिंग को उड़ाकर उस घर तक पहुंचे जहां तीन आतंकी छिपे हुए थे. कमरे में दाखिल होने पर उन्हें सबजार और उसके साथी का शव मिला.
 
 
इसके बाद जवानों ने तीसरे आतंकी को फरार समझकर ऑपरेशन खत्म कर दिया लेकिन यहीं जवानों ने चूक कर दी. आदिल नाम का तीसरा आतंकी उसी जगह जिंदा ही था जिसे स्थानीय लोगों ने भीड़ की आड़ में लेकर बचा लिया. नारे लगा रही उग्र भीड़ में मौका मिलते ही वह वहां से फरार हो गया.
 
 
घाटी में सबजार बट के मारे जाने के बाद से तनाव बना हुआ है. अलगाववादियों ने बंद का ऐलान किया है. इसकी वजह से कई जगहों पर अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है और प्रशासन ने राज्य में इंटरनेट सेवा भी बंद है. सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है. सब्जार और फैजान दोनों ही त्राल तहसील के रातसूना गांव के हैं, जहां उन्हें दफनाया गया.

Tags

Advertisement