नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस और दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बीच रस्साकशी कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार बात ज्यादा आगे बढ़ गई है. एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में केजरीवाल ने दिल्ली के पुलिस वालों के लिए ठुल्ला शब्द का इस्तेमाल कर दिया. केजरीवाल की ऐसी भाषा से दिल्ली पुलिस के सिपाही से लेकर कमिश्नर तक सब तमतमा गए हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस और दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बीच रस्साकशी कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार बात ज्यादा आगे बढ़ गई है. एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में केजरीवाल ने दिल्ली के पुलिस वालों के लिए ठुल्ला शब्द का इस्तेमाल कर दिया. केजरीवाल की ऐसी भाषा से दिल्ली पुलिस के सिपाही से लेकर कमिश्नर तक सब तमतमा गए हैं.
कमिश्नर कह रहे हैं कि उन्हें यकीन नहीं हुआ कि केजरीवाल ऐसा भी कह सकते हैं. तो दूसरी ओर दिल्ली पुलिस के सिपाहियों ने केजरीवाल के खिलाफ तीन अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज करा दी है. दरअसल केजरीवाल दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग करते रहे हैं और इस मांग का अहम हिस्सा, दिल्ली पुलिस पर उनका नियंत्रण है.
इन तमाम मसलों को लेकर उनकी शुरुआत से ही केंद्र सरकार से ठनी रही है. लेकिन, सवाल ये उठता है कि इस सियासी लड़ाई को केजरीवाल कितना नीचे ले जाएंगे ? ()