Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली विधानसभा में मार-पीट, AAP नेताओं ने कपिल मिश्रा को घूंसे मारे

दिल्ली विधानसभा में मार-पीट, AAP नेताओं ने कपिल मिश्रा को घूंसे मारे

केजरीवाल पर पिछले काफी समय से आरोप लगा रहे आप पार्टी से बर्खास्त हुए कपिल मिश्रा पर हमले की खबर सामने आ रही है. ऐसा पहली बार हुआ है जब विधानसभा में किसी की पिटाई हुई हो.

Advertisement
  • May 31, 2017 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : केजरीवाल पर पिछले काफी समय से आरोप लगा रहे आप पार्टी से बर्खास्त हुए कपिल मिश्रा पर हमले की खबर सामने आ रही है. ऐसा पहली बार हुआ है जब विधानसभा में किसी की पिटाई हुई हो. 
 
आज दिल्ली विधानसभा में उस वक्त ऐसी विचित्र स्थिति पैदा हो गई जब विधानसभा स्पीकर चिल्लाते हुए कहने लगे इसे (कपिल मिश्रा) को बाहर निकालो, इसे बाहर निकालो.
 
 
बाहर निकाले जाने के बाद कपिल मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मैंने विधानसभा अध्यक्ष को चिट्टी लिखी थी कि वह केजरीवाल के घोटाले को लेकर जांच करें और मुझे बोलने का मौका दें. 
 
उन्होंने कहा कि मैंने केजरीवाल और सतेंद्र जैन के घोटाले के खिलाफ एक विशेष सत्र बुलाने की बात कहते हुए जैसे ही मैं आगे बढ़ा इतने में आम आदमी पार्टी के 4-5 विधायकों ने मुझे मारना शुरू कर दिया. कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं केजरीवाल से नहीं डरता, मेरी छाती पर घूंसे मारे गए, लातें मारी गई. मुझे चोट भी आई है. इतना कहते हुए उन्होंने कहा कि मैं शनिवार को केजरीवाल के दवाइयों से जुड़े घोटाले के बारे में बताऊंगा.
 

Tags

Advertisement