नई दिल्ली : मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नया प्रस्ताव पेश किया है जो इससे मिलता-झुलता है. रिजर्व बैंक के नए प्रस्ताव के मुताबिक, खाताधारक बिना अपना अकाउंट नंबर बदले बैंक बदल सकेंगे.
बैंक खातों के आधार कार्ड से लिंक होने के बाद ये संभव हो गया है कि बैंक अकाउंट को दूसरे बैंक में स्विच किया जा सके, रिजर्व बैंक का ये प्रस्ताव खाताधारकों के लिए काफी राहत भरा साबित होगा. रिजर्व बैंक का कहना है कि पिछले कुछ समय में देखा गया है कि बैंकिग सिस्टम में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ा है.
इसी कारण इस प्रस्ताव को रखा है ताकि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह ही बैंक अकाउंट को भी स्विच किया जा सके. इस प्रस्ताव को अगर मंजूरी मिल जाती है तो भारत बैंक पोर्टेबिलिटी की सुविधा मुहैया कराने वाला पहला देश बन जाएगा. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एस.एस. मुंद्रा ने कहा कि दो साल पूर्व मैने बैंक खाता नंबर की पोर्टेबिलिटी का विचार रखा था, अब यह आधार और आइएमपीएस (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) से संभव है.