मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व गृह निर्माण राज्य मंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी के घर, ऑफ़िस सहित अन्य जगहों पर ईडी के छापे की खबरें सामने आ रहीं हैं. ईडी ने बाबा सिद्दीकी और उनके सहयोगी रफीक मकबूल कुरैशी के खिलाफ एसआरए प्रोजेक्ट के तहत बने घरों में अनियमिता के मामले में छापेमारी की है. बता दें कि इस मामले की जांच ईडी कर रही है.
एसआरए प्रोजेक्ट घोटाले को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने भी जांच कमिटी बनाई थी जो अब भी जांच कर रही है. बाबा सिद्दीकी 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र सरकार में फ़ूड एंड सिविल सप्लाई राज्य मन्त्री थे, और 2000 से 2004 तक म्हाडा रिपेयर बोर्ड और स्लम बोर्ड के चैयरमैन भी थे. बाबा सिद्दीकी पर 400 से 500 करोड़ के घोटाले का आरोप है.
इसके अलावा बाबा सिद्दीकी की खुद की कंस्ट्रक्शन कंपनी भी है. बाबा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच चल रही है.
बता दें कि बाबा सिद्दीकी वही नेता हैं, जिन्होंने फिल्मी इंडस्ट्री के दो बड़े खान (सलमान और शाहरुख) को दुश्मनी भुलाकर गले मिलवाया था. अपने यहां इफ्तार पार्टी में बाबा ने सलमान और शाहरुख को एक दूसरे के गले लगवाया था.