नई दिल्ली : गर्मी से दिल्लीवासियों को राहत दिलाने के लिए यह सप्ताह मौसम के लिहाज से काफी अच्छा है. दिल्ली में झमाझम बारिश हुई जिससे लोग इस सुहाने मौसम का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज शाम को और कल धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. क्षेत्रीय मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में आंधी और बारिश हो सकती है. इसी के साथ उनका ऐसा भी अनुमान है कि शुक्रवार तक दिल्ली का तापमान 40 डिग्री से कम ही रह सकता है. गौरतलब है कि कल यानी की मंगलवार को अधिकतम 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है.
जहां एक तरफ तापमान में कमी देखी गई तो वहीं दूसरी और ह्यूमिडिटी सामान्य से अधिक रही और इसे 39 से 82 फीसदी के बीच दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्व से आने वाली हवाओं के कारण नमी ज्यादा है. जम्मू-कशमीर में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में भी पारा गिरा है.
बता दें कि आज शाम बादल छाए रह सकते हैं और इस दौरान अधिकतम 38 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रह सकता है. मौसम विबाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार-गुरुवार को बारिश की संभावना बांग्लादेश कोस्ट के आसपास मंगलवार को बने साइक्लोन के कारण नहीं है.