Advertisement

सलाखें : अपराधियों का पीछा करेगा रोबोकॉप !

अगर हर पुलिस ईमानदार हो जाए कि ना वो रिश्वत ले, ना ही सिफारिश माने और पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी बिना किसी डर के पूरी करे तो बेशक आने वाले वक्त में जुर्म का पूरी तरह खात्मा हो जाएगा. भारत में तो नहीं लेकिन दुबई में ऐसे पुलिस अफसरों की भर्ती भी हो चुकी है.

Advertisement
  • May 31, 2017 6:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अगर हर पुलिस ईमानदार हो जाए कि ना वो रिश्वत ले, ना ही सिफारिश माने और पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी बिना किसी डर के पूरी करे तो बेशक आने वाले वक्त में जुर्म का पूरी तरह खात्मा हो जाएगा. भारत में तो नहीं लेकिन दुबई में ऐसे पुलिस अफसरों की भर्ती भी हो चुकी है.
 
जी हां हम यहां बात कर रहे हैं दुबई पुलिस के एक जांबाज अफसर की जिसका जिस्म लोहे का है. असल ये पुलिस अफसर कोई और नहीं रोबोट है. एक ऐसा अफसर जो ना रिश्वत का मतलब समझता है. जो ना सिफारिश की अहमियत जानता है. जिसे ना खौफ लगता है और ना जिसके पास अपने फर्ज से पीछे हटने की कोई भी वजह है.
 
ये पुलिस अफसर दुबई में ताजा भर्ती होने वाले रोबोट पुलिसवाले हैं. जिन्हें इन दिनों दुबई की मॉल, सड़कों और बाजारों में अक्सर गश्त लगाते देखा जा सकता है. हालांकि इन्हें पुलिस में भर्ती हुए चंद रोज ही हुए हैं लेकिन इनका अंदाज अभी से दुबई के बाशिंदों और सैलानियों को हैरत में डाल रहा है.
 
दुनिया में रोबोटआर्मी को लेकर होड़ मची है. हर ताकतवर मुल्क आधुनिक और खतरनाक रोबोट बनाने के लिए बेताब है. अमेरिका ने तो बाकायदा रोबोट की पूरी आर्मी बना रखी है. जिनका इस्तेमाल अगर पूरी तरह से जंग में किया जाये तो भयानक तबाही की वजह ये रोबोट बन सकते हैं.
 
वीडियो में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement