Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ, किए रामलला के दर्शन

CM बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ, किए रामलला के दर्शन

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचने के बाद हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन भी किए. योगी अयोध्या में करीब 9 घंटे तक ठहरेंगे और इस दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
  • May 31, 2017 4:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अयोध्या: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचने के बाद हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन भी किए. योगी अयोध्या में करीब 9 घंटे तक ठहरेंगे और इस दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
 
योगी अयोध्या में पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा भी करेंगे, अवध यूनिवर्सिटी के सभागार में जाएंगे. इसके अलावा  मुख्यमंत्री आदित्यनाथ सरयू नदी पर आरती करते भी नजर आएंगे.
 
बता दें सीएम योगी राम भक्त हैं और पहले भी कई बार आयोध्या जा चुके हैं लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम आयोध्या पहुंचे हैं. इतना ही नहीं 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी ढांचा गिराए जाने के बाद योगी आदित्यनाथ राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री हैं जो आज अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे. इससे पहले साल 2002 में मुख्यमंत्री रहते राजनाथ सिंह ने दर्शन किया था. इसके बाद से कोई भी मुख्यमंत्री अयोध्या नहीं पहुंचा है.
 
वैसे तो योगी का अयोध्या जाना तो तय था लेकिन बाबरी विध्‍वंस केस में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं पर आरोप तय होने के तुरंत बाद अयोध्या दौरा  कई सियासी संदेश भी दे रहा है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि इसका संबंध भविष्य में योगी की चुनावी यात्रा से भी जुड़ा हो.
 
अयोध्या में सीएम योगी का कार्यक्रम-
 
-सबसे पहले मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि फिर राम की पैड़ी और सरयू नदी के घाट पर आरती करेंगे.
-वे अवध यूनिवर्सिटी में पार्टी के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे.
-यहां वे फैजाबाद मंडल के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे जिसमें मंत्री, विधायक सभी मौजूद रहेंगे.
-राम जन्मभूमि न्यास के पहले अध्यक्ष रामचन्द्र परमहंस के दिगंबर अखाड़ा में रहेंगे.
-दीनबंधु अस्पताल का निरीक्षण करेंगे, रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंथ नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे.
-उसके बाद करीब 5 बजे शाम को फैजाबाद के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा का उद्घाटन करेंगे.
 
 क्या है योगी का ‘अयोध्या प्लान’-
 
-अयोध्या के लिए 245 करोड़ का आबंटन
-पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा
-शहर में हवाई अड्डा बनवाने की तैयारी
-अयोध्या रेलवे का कायाकल्प होगा
-अयोध्या आने के लिए रेल सेवा बेहतर की जाएगी
-अयोध्या शहर में आलीशान होटल बनवाने की तैयारी
 

 

Tags

Advertisement