Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गौ हत्यारों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए : शंकराचार्य

गौ हत्यारों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए : शंकराचार्य

गोकशी के आरोपों पर बोलते हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की बात कही है.

Advertisement
  • May 30, 2017 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाराणसी: केरल में कांग्रेसियों पर लगे गोकशी के आरोपों पर बोलते हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की बात कही है. उनका कहना है कि गौ हत्या करने वाले अपराधियों को इस कानून के तहत सजा दी जानी चाहिए.
 
इन दिनों जोशीमठ स्थित ज्योतिष पीठ में प्रवास कर रहे स्वामी स्वरूपानंद ने कहा है कि इस कृत्य की देश में निंदा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी फोन पर बात की है. 
 
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने उनको जानकारी दी कि गौ हत्या करने वाले आरोपियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. शंकराचार्य ने कहा कि गाय को हिंदू धर्म में मां का दर्जा दिया गया है. वहीं 33 करोड़ देवी देवताओं का वास भी गाय में है.
 
क्या है मामला ?
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पशु बाजारों में मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का देश के कई हिस्सों में खासा विरोध हो रहा है. केरल में इस पशु क्रूरता निरोधक नियम 2017 का सबसे प्रखर विरोध हो रहा है.
 
केरल में यूथ कांग्रेस मोदी सरकार के इस फैसले का काफी विरोध कर रही है. इस बीच बीजेपी दिल्‍ली इकाई के प्रवक्‍ता तेजंदिर पाल सिंह बग्गा ने यूथ कांग्रेस का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें बहुत से लोग मोदी सरकार के फैसले का विरोध करते हुए सरेआम गाय काटते हुए दिख रहे हैं.
 
तेजंदिर पाल के मुताबिक केरल के कन्नूर में शनिवार को मोदी सरकार के फैसले के विरोध में यूथ कांग्रेस ने सरेआम गाय काट दी. जो वीडियो ट्विटर पर शेयर की गई है उसमें सफेद कपड़े पहने कुछ लोग समूह में खड़े होकर यूथ कांग्रेस जिंदाबाद नारे लगाते हुए दिख रहे हैं साथ ही साथ जानवर के टुकड़े करते हुए भी दिख रहे हैं.

Tags

Advertisement