नीतीश के चुनावी अभियान पर बरसे RJD नेता रघुवंश

पटना. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर आरजेडी और जेडीयू गठबंधन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि केवल दलों के मिलने से कुछ नहीं होगा, कार्यकर्ताओं के दिल मिलाने के भी प्रयास किए जाने चाहिए. पटना में उन्होंने जेडीयू के प्रचार अभियान […]

Advertisement
नीतीश के चुनावी अभियान पर बरसे RJD नेता रघुवंश

Admin

  • July 20, 2015 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर आरजेडी और जेडीयू गठबंधन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि केवल दलों के मिलने से कुछ नहीं होगा, कार्यकर्ताओं के दिल मिलाने के भी प्रयास किए जाने चाहिए.

पटना में उन्होंने जेडीयू के प्रचार अभियान के विषय में कहा, ‘पूर्व में बीजेपी द्वारा किए गए महंगे प्रचार पर हमलोगों ने प्रश्न उठाए थे अब जेडीयू के इस तरह के प्रचार पर तो चुप ही रहना होगा.’  उन्होंने कहा कि सब कुछ प्रचार नहीं होता, लोगों में दलों के प्रति विश्वसनीयता बड़ी बात होती है.

उन्होंने जेडीयू द्वारा लगाए गए पोस्टरों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रचार के लिए लगाए गए पोस्टरों पर केवल नीतीश कुमार की तस्वीर है, अन्य नेताओं की तस्वीर गायब है. यहां तक कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और महागठबंधन के प्रमुख मुलायम सिंह यादव की भी तस्वीर नहीं है. रघुवंश ने कहा,  ‘गठबंधन का मतलब है सभी दलों का मिलन. पोस्टरों में सभी दलों के नेताओं की तस्वीर होनी चाहिए.’ 

Tags

Advertisement