नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट ने प्रैक्टिस को ही प्रयोगशाला बना दिया. टीम इंडिया ने लाल गेंद से प्रैक्टिस की जिससे अब पूरा पाकिस्तान थर थर कांपेगा.
धोनी गेंद पर जैली लगा रहे हैं और गेंद को घिस रहे हैं. धोनी ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इंग्लैंड की पिचों पर स्विंग से निपटने के लिए टीम इंडिया इस तरह गेंद बनाकर प्रैक्टिस कर रही है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पाक स्विंग गेंदबाज टीम के लिए बड़ी चुनौती होंगे.
पाकिस्तानी टीम में तीन लेफ्ट ऑर्म पेसर हैं जिनकी स्विंग पर करारा वार करने के लिए ऐसी प्रैक्टिस हो रही है. मतलब पाकिस्तान पर लाल रंग से ऐसा वार होगा कि पाकिस्तान चाऱो खाने चित्त हो जाएगा.
वहीं इंग्लैंड की सीमिंग कंडीशंस से निपटने और पाकिस्तानी पेस बैटरी की हवा निकालने के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बल्ले में एक और बदलाव किया है. जडेजा, रोहित और रहाणे ने अपने बल्ले का वजन कम किया है. पहले ये तीनों ही बल्लेबाज 1250 ग्राम के बल्ले से खेलते थे लेकिन इंग्लैंड में इन्होंने अपने बल्ले का वजन 980 ग्राम कर दिया है.
वजन कम करने का फायदा क्या होता है जानने के लिए वीडियो में देखें पूरा शो…