Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IIT मद्रास में बीफ पार्टी के आयोजक को दक्षिणपंथियों ने बेरहमी से पीटा

IIT मद्रास में बीफ पार्टी के आयोजक को दक्षिणपंथियों ने बेरहमी से पीटा

IIT मद्रास में बीफ फेस्ट आयोजित करने वाले ऑर्गनाइजर को पीटे जाने की खबर आई है. खबरों के मुताबिक, बीफ फेस्ट ऑर्गनाइजर अजहर को राइट विंग के कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह से पीटा है.

Advertisement
  • May 30, 2017 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मद्रास: IIT मद्रास में बीफ फेस्ट आयोजित करने वाले ऑर्गनाइजर को पीटे जाने की खबर आई है. खबरों के मुताबिक, बीफ फेस्ट ऑर्गनाइजर अजहर को राइट विंग के कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह से पीटा है. 

बताया ये भी जा रहा है कि बीफ फेस्टीवल में भाग लेने वाले आईआईटी मद्रास के अन्य स्टूडेंट्स को भी राइट विंग के कार्यकर्ताओं ने काफी बर्बरता के साथ पीटा गया है. 
 
गौरतलब है कि केरल के बाद अब IIT मद्रास के 50 से अधिक स्टूडेंट्स ने कैंपस में ही बीफ फेस्ट आयोजित किया था. स्टूडेंट्स केंद्र के उस कानून का विरोध कर रहे थे जिसमें बूचड़खानों के लिए मवेशियों की खरीद-बिक्री को बैन कर दिया है.
 
बता दें कि इससे पहले शनिवार को केरल में बीफ फेस्ट रखा गया था. जिसमें गौहत्या की गई. केरल में कई जगहों पर केंद्र सरकार के मारे जाने के लिए मवेशियों की बिक्री पर रोक के फैसले का विरोध किया जा रहा है. मारे जाने के लिए मवेशियों की बिक्री पर रोक के बाद केरल में विरोधी सड़क पर उतर आए हैं.

Tags

Advertisement