नई दिल्ली : आज से दिल्ली पुलिस के जवान आप लोगों को साइकिल पर पेट्रोलिंग करते हुए नजर आएंगे, फिलहाल राजधानी के तीन इलाकों में भी गश्त लगाने के लिए 60 साइकिल मिली हैं.
इनकी संख्या को आगे बढ़ाया जाएगा. साइकिल से पेट्रोलिंग करने की शुरुआत यमुनापार से हो रही है. इस साइकिल के आगे दिल्ली पुलिसा का साइन बोर्ड और लोगो लगा हुआ है. दस्तावेज रखने के लिए साइकिल के आगे एक बास्केट भी दी गई है. साइकिल के बैक साइड पर भी लोगो दिया गया है ताकि एक ही नजर में पुलिस की साइकिल पहचान में आ जाए.
साइकिल से पेट्रोलिंग करने की शुरुआत आज से यमुना कॉम्प्लैक्स से हुई. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कार्यक्रम के सिलसिले में पुलिसकर्मी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. अब आप लोगों के जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि कार और बाइक के बाद अब साइकिल से पेट्रोलिंग करने के पीछे दिल्ली पुलिस का क्या मकसद है ?
दिल्ली के पार्क और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में साइकिल से गश्त लगाना काफी आसान साबित होगी. ईंधन का खर्च तो बचेगा ही साथ ही पर्यावरण भी अनुकूल होगा. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बाइक से गश्त लगाना काफी मुश्किल होता है जिस कारण अब साइकिल से पेट्रोलिंग की जाएगी. इसे जल्द ही अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा.