नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को आप टीवी चैनलों पर या फिर अपनी रैलियों में बीजेपी के खिलाफ भाषण देते हुए सुनते होंगे. अगर आप बीजेपी को पसंद करते हैं तो जाहिर है आप असदुद्दीन ओवैसी से नफरत करते होंगे लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर वो बयान दिया है जिससे सुनने के बाद आपको उन पर गर्व होगा.
दरअसल पाकिस्तान के जियो टीवी पर एक डिबेट चल रही थी जिसमें भाजपा, शिवसेना, आरएसएस को जमकर कोसा जा रहा था. चैनल पर पाकिस्तान के बड़े नेता और पत्रकार बैठे थे. इस पर ओवैसी ने कहा कि हमारा संविधान कहता है कि इंडिया एक सेक्यूलर देश है और भारत का सेक्यूलरिज्म मजबूत है.
पाकिस्तानी नेताओं से उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमानों ने 1947 में ही चुन लिया था कि उनका देश कौन है. उन्होंने आगे कहा कि भारत के मुसलमानों की चिंता करना आप लोग छोड़ दीजिए, भारत हमारा मुल्क है और हम अपने मुल्क में अपनी आवाज उठाना जानते हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि जिहाद के आपके और हमारे मायने अलग-अलग हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि शिया को मार देना या उसकी मस्जिद में बम लगा देना कौन सा जिहाद है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नेता अपने मुल्क के मुसलमानों की चिंता करें.