Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • व्हीलचेयर पर सोने की तस्करी करते हुए एयरपोर्ट पर पकड़ा गया बुजुर्ग

व्हीलचेयर पर सोने की तस्करी करते हुए एयरपोर्ट पर पकड़ा गया बुजुर्ग

अपराधी सोने की तस्करी के लिए आए दिन नए और नयाब तरीके खोज कर लाते हैं, हाल ही में एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बाद भी एक बुजर्ग को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
  • May 30, 2017 7:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अपराधी सोने की तस्करी के लिए आए दिन नए और नयाब तरीके खोज कर लाते हैं, हाल ही में एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बाद भी एक बुजर्ग को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
 
ये मामला रविवार को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर हुआ. व्हीलचेयर पर बैठे बुजर्ग ने अपने शॉर्ट्स में सोने के बिस्किट छिपा रखे थे. 3.5 किलोग्राम के इन सोने के बिस्किट की कीमत 93 लाख रुपए है.
 
बुजुर्ग से पूछताछ करने के बाद कस्टम विभाग ने विमान में यात्रा करने वाले एक यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया है. एक कस्टम अधिकारी ने बताया कि आरोपी पुडुचेरी का निवासी है. वह दुबई से दिल्ली आया था.
 
उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि फ्लाइट से उतरने के बाद ही बुजुर्ग ने व्हीलचेयर की मांग की जिससे वह जांच से बच जाए. सुरक्षा के घेरे से बच पाना इतना आसान नहीं है और जब उसकी जांच की गई तो उसके शार्ट्स में सोने के बिस्किट बरामद किए गए. बता दें कि आरोपी ने अपनी कमर पर इलास्टिक बैंड लगा रखा था ताकि शार्ट्स सोने की बिस्किट का भार झेल सके.

Tags

Advertisement